मेवाडा कलाल समाज का 10वां राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 5 जनवरी को
सुमेरपुर। अखिल भारतीय मेवाडा क्षत्रिय कलाल महासभा का 10वां राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 5 जनवरी 2025 को प्राचीन श्री निम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाडा के नेतृत्व में समाज के युवा इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
युवा-युवतियों का परिचय समारोह और लकी ड्रा
समारोह में समाज के युवाओं और युवतियों का परिचय सत्र आयोजित होगा। साथ ही लकी ड्रा के जरिए बड़े-बड़े इनाम दिए जाएंगे, जिससे समाज के लोगों में विशेष उत्साह है।
विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण
राष्ट्रीय प्रचारक नटवर मेवाडा साण्डेराव ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्रीपाद येसो नायक सहित देशभर के प्रतिष्ठित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, न्यायाधीश, कलेक्टर, और अन्य पदों पर सेवा दे रहे समाज के लोग शामिल होंगे। आयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, और कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
समारोह की तैयारियां जोरों पर
समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। निमंत्रण पत्रिका का प्रकाशन कर देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
समाज का उत्साह चरम पर
कार्यक्रम को लेकर समाज के युवा-युवतियों और समाज बंधुओं में खासा उत्साह है। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाडा के सानिध्य में यह आयोजन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।