"मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नौवां संकल्प: वेस्ट सेग्रीगेशन से ग्रीन राजस्थान की ओर"

"मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नौवां संकल्प: वेस्ट सेग्रीगेशन से ग्रीन राजस्थान की ओर"

जयपुर (कासं)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान "ग्रीन राजस्थान" की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वेस्ट सेग्रीगेशन और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का नौवां संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि समिट के आयोजन में उत्पन्न अपशिष्टों का सही तरीके से पृथक्करण और निपटान किया जाएगा, जिससे स्वच्छ और हरित राजस्थान का निर्माण संभव हो सके।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में देश-विदेश के प्रमुख निवेशकों और विशेषज्ञों का जुटान होगा। यह आयोजन स्वच्छता, विकास और पर्यावरण संरक्षण के अद्भुत सामंजस्य का उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह पहल उसी दिशा में एक और कदम है।  

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक हर दिन एक नया संकल्प लेने की अनोखी पहल की है। नौवें संकल्प के तहत उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने राज्य के नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाएं और इस मुहिम का हिस्सा बनें।