विराटनगर निवासी सहायक कलेक्टर ऋषिराज कपिल की प्रथम पोस्टिंग बांसवाड़ा
विराटनगर। जयपुर 2024 बैच के आरएएस अधिकारियों को फील्ड प्रशिक्षण के लिए जिलों में लगाया गया। जिसमें विराटनगर निवासी ऋषिराज कपिल को बांसवाड़ा सहायक कलेक्टर ( प्रशिक्षण) के रूप में पदस्थापन मिला। कार्मिक विभाग ने 29 नवम्बर को देर रात जारी किये आदेश। 2 दिसंबर को संबंधित जिलों मे सभी अधिकारी ज्वाइन करेंगे।