जाट महाकुंभ जयपुर की तैयारीयो को लेकर जिला प्रमुख निवास पर बैठक का हुआ आयोजन

जाट महाकुंभ जयपुर की तैयारीयो को लेकर जिला प्रमुख निवास पर बैठक का हुआ आयोजन

अलवर। जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में आगामी 5 मार्च को आयोजित होने वाले जाट महाकुंभ की तैयारी को लेकर जिला प्रमुख निवास अलवर पर राजाराम मील प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम संयोजक जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर रहे , कार्यक्रम में जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ में अलवर से 30 हजार लोगो को भाग लेने हेतु चर्चा की गई एवम जयपुर जानें हेतु वाहनों, भोजन आदि की व्यवस्था के बारे जिम्मेदारी तय की गईं। 
प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने संबोधित करते हुए जाट समाज के आरक्षण , ईआरसीपी योजना , तेजा बोर्ड के गठन, जाट समाज को सरकारों में प्रतिनिधित्व आदि जैसी मांगो पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगो को  इक्कठा होकर जयपुर आने की अपील की। 
इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यो द्वारा जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया। 
बैठक को निम्न वक्ताओं ने संबोधित किया एवम उपस्थित रहे पूर्व विधायक रणबीर पहलवान, कुलदीप डेवा प्रदेश अध्यक्ष युवा जाट महासभा, बलबीर छिल्लर जिला प्रमुख अलवर, सतीश चौधरी प्रधान कठूमर, विनोद कुमारी प्रधान कोटकासिम, राजेंद्र गंडूरा पूर्व विधायक, शेर सिंह गंडूरा जिला अध्यक्ष जाट समाज अलवर, विरसिंह बांबोली सरपंच संघ अध्यक्ष रामगढ़, हिम्मत सिंह सरपंच मालाखेड़ा, कुलदीप सरपंच संघ अध्यक्ष कोटकासिम , जितकोर सांगवान, सुमन चौधरी पार्षद, सहित जाट समाज के जिले भर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच, पार्षद , प्रधान, और पंचायत समिति सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।