पूर्व विधायक शीशराम पुनिया एवं पूर्व विधायक कामरेड मोहरसिंह के नाम से राजगढ़ शहर के मार्गों पर बनेंगे प्रवेश द्वार
सादुलपुर 17 सितंबर 2023
राजगढ़ शहर के सभी 6 प्रवेश मार्गों पर स्वागत द्वार बनेगा। जो शहर की सीमा पर भव्य स्वागत द्वार बनाये जाएँगे। पिलानी रोड प्रवेश द्वार पर पूर्व विधायक शीशराम पुनिया का नाम लिखा जाएगा इसी क्रम में लंबोर-बैरासर रोड पर कामरेड मोहरसिंह, तारानगर रोड पर किसानों के मसीहा दौलतराम सारण का नाम लिखा जाएगा। इसके अलावा तीन प्रवेश द्वार भारत के मिसाइल मैन अब्दुल कलाम, देश के सबसे युवा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर के नाम से प्रवेश द्वार बनाये जाएँगे।
लोकप्रिय विधायक कृष्णा पुनिया की दूर दृष्टि सोच की वजह से आज राजगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर हैं विधायक ने बताया कि शहर के अंदर एंट्री करने वाले सभी 6 प्रवेश द्वारों पर प्रवेश द्वार बनाये जाएँगे। जिसने 2 प्रवेशद्वार सादुलपुर विधानसभा से रहे पूर्व विधायक शीशराम पुनिया एवं पूर्व विधायक कामरेड मोहरसिंह के नाम बनेंगे।और एक राजस्थान के किसानों के मसीहा कहे जाने वाले और थार का गांधी कहे जाने वाले दौलतराम सारण के नाम से बनाया जाएगा। एक डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम नाम से प्रवेशद्वार बनाया जाएगा इसके अलावा साइंस की दुनिया में मिसाइल मैन कहे जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एवं भारतीय संविधान के जनक और भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम से बनाया जाएगा।