फतेहपुर। संत दिनेशगिरी महाराज के साथ सरपंच के दोनो पुत्र  फतेहपुर। श्री वीर तेजाजी गोशाला का भव्य उद्घाटन के लिए पोस्टर का विमोचन करते संत दिनेशगिरी व अन्य 

फतेहपुर। संत दिनेशगिरी महाराज के साथ सरपंच के दोनो पुत्र  फतेहपुर। श्री वीर तेजाजी गोशाला का भव्य उद्घाटन के लिए पोस्टर का विमोचन करते संत दिनेशगिरी व अन्य 

फतेहपुर
सरपंच पिता गांव मे घूम—घूम कर गायों की सेवा करते थे,तो बेटों ने ​पिता के सपनों को किया सकार 
सालासर — फतेहपुर के बीच एन एच 65 पर करोड़ों की जमीन देकर करवा दिया निर्माण 
निर्माण के बाद गायों की सेवा का खर्च भी खुद उठायेगें परिवार के लोग करेगें सेवा 

संत सनिध्य मे  में होगा श्री वीर तेजाजी गोशाला का भव्य उद्घाटन

फ़तेहपुर-शेखावाटी ।  सरपंच पिता के मौत के बाद उनके दो बेटों ने उनके गौ सेवा के सपने को सकार किया।  बेटों ने सालासर फतेहपुर के मुख्य  मार्ग  एन एच 65 पर करोड़ो की जमीन  देनें के साथ गौशाला का निर्माण करवा दिया।   निकटवर्ती गांव माण्डेला मे  फतेहपुर पचांयत के सबसे बुजुर्ग  सरपंच दुल्लाराम थोरी का पिछलें दिनो सरपंच रहते निधन हो गया। गायों की सेवा के लिए  दुल्लाराम थोरी सुबह से लेकर शाम तक गायों की सेवा करते जंहा भी गायें दिखती उनके लिए चारे पानी की व्यवस्था करते वही गांव के बच्चे पढ लिख जायें उसके माण्डेला गांव की सरकारी स्कूल के बच्चों को बोर्ड परिक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करने वालें बच्चों को सोनें के सिक्के बाटे ता​कि मोटीवेट होकर बच्चे आगे  आये। पिछलें दिनों सरपंच दुल्लाराम थोरी का निधन हो गया । जिसके  दुल्लाराम थोरी की पत्नी भवंरी देवी जो भी 10 साल माण्डेला सरपंच रही। उनकी प्ररेणा से दोनों पुत्र दुबई प्रवासी  गोविंद थोरी व बाबूलाल थोरी ने गोशाला निर्माण के लिए अपनी करोड़ों रु.की कीमती जमीन दानकर स्वयं द्वारा निराश्रित गायों की सेवा हेतु श्री वीर तेजाजी गोशाला का निर्माण करवाया गया है  गौशाला मे  गायों के रहने के लिए छाायादार छपरा, चारे पानी के लिए कमरे, गौपालकों के  आवास गायों के पानी  टुयबवेल व जनेटर   व्यपस्था करवाई है। यंहा तक की गायों पर लगनें वाला सारा  खर्च  भी खुद  उठायेगें गायों की सेवा भी परिवार ही करेर्गा 
   
 रविवार को होगा भव्य शुभारम्भ

इस नवनिर्मित श्री वीर तेजाजी गोशाला का भव्य शुभारम्भ रविवार को राजस्थान गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष व श्री बुधगिरि मढ़ी के पीठाधीश्वर पूज्य महंत दिनेशगिरि महाराज के पावन सानिध्य में किया जाएगा तथा रात्री 9 बजे भजन सम्राट संत प्रकाशदास जी महाराज निवाई, टोंक के द्वारा भजनों की अमृतमयी वर्षा होगी।
गोशाला निर्माण करता गोविन्द थोरी ने बताया कि मेरे पिताजी हमेशा सेवा के कार्य के लिये ही प्रोत्साहित करते थे उनके बताये मार्ग को आत्मसात करते हुये श्री बुधगिरि मढ़ी से गोसेवा की प्रेरणा मिली और मेरे मन मे भाव आया कि में गोशाला का निर्माण करू 
गोशाला उद्घाटन में 14 मई 2023 को दोपहर गोपुष्टि यज्ञ व गोसवामणी होगी शाम 8 बजे श्री वीर तेजाजी गोशाला उद्घाटन के उपरांत गोभक्ति सत्संग सभा प्रारम्भ होगी जिसमे सन्त ओमदास सांगलिया,सन्त रघुनाथ भारती बाड़मेर,सन्त गोविन्दवल्लभ दास सिरोही,सन्त भगवान नाथ फतेहपुर,महावीर जती गादौड़ा इसके अलावा राजेन्द्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा,हरिराम रणवा प्रदेशाध्यक्ष किसान संघ स्वामी सुमेधानंद सांसद सीकर अभिनेष महर्षि विधायक रतनगढ़ आदि सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे

गोशाला उद्घाटन पर गोमाताओ को होगा छप्पन भोग अर्पित:-महन्त दिनेशगिरि

श्री वीर तेजाजी गोशाला खुड़ी NH 65 फतेहपुर में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये श्री बुधगिरि मढ़ी के महन्त दिनेशगिरि ने कहा कि लोक देवता तेजाजी महाराज की इससे बड़ी कोई भक्ति हो नही सकती गोशाला निर्माण से 36 करोड़ देवी देवता प्रशन्न होते हैं राजस्थान गोसेवा समिति का ध्येय है कि प्रदेश निराश्रित गोवंश मुक्त हो उसी संकल्प की पूर्ति इस तरह के कार्यों से होंगी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि गोभक्ति सतसंग सभा के प्रारम्भ से पूर्व वेद लक्षणा गोमाताओ की सामुहिक आरती करके गायों को छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा गोविन्द थोरी ने कहा कि मुझे मेरे  माता —पिताजी से गोसेवा की प्रेरणा मिली है बाबूलाल थोरी का कहना था कि सभी आर्थिक सम्पन्न लोगों को आगे आकर गोसेवा करनी चाहिये।।