डा० श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल द्वारा जनमानस जागरूकता हेतु किया गया मैराथन रैली का आयोजन

अलवर। राष्ट्रीय नेत्रदान-महादान 2023 पखवाडे 25 अगस्त से लेकर 8 सितम्बर तक के अर्न्तगत डा० श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल अलवर द्वारा जनमानस में जागरूकता फैलाने हेतु बहुत सारे जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। जिसमें आज दिनांक 4 सितम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे एक विशाल मैराथन जन जागरूकता रैली का भी आयोजन डा० श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी चरन मैसी द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता जिले के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एव डीपीएम अन्धता डॉ महेश बैरवा व पीएमओ डॉ सुनील चौहान जिला अस्पताल ने की और हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया और इस सन्देश के साथ कि डा० श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल अलवर जिले में अन्धता के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है हमारी हर संभव मदद डा० श्रॉफ आई हॉस्पिटल के साथ है। रैली डा० श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल से अग्रसेन सर्किल होते हुये मण्डी चौराहे होते हुये वापस डा० श्रॉफ हॉस्पिटल में समापन हुई। इस मौके पर अस्पताल के वरिष्ठ आई सर्जन डा० रमीज रजा द्वारा भी नेत्रदान व आँखों की बिमारियों के बारे में एक अच्छा संदेश दिया गया। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी चरन मैसी ने बताया कि डा० श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल अलवर में अभी तक सबसे उच्चतम एक बड़े न० पर 287 पुतली प्रत्यारोपण और 480 नेत्रदान किये गये है पुतली प्रत्यारोपण पूरे स्टेट में सबसे ज्यादा ऑफ आई हॉस्पिटल में ही किया गया है जिसको स्वास्थ्य भवन जयपुर की मीटिंग में भी सराहा गया है। हम खुद जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक बनायें। साथ ही साथ यह सन्देश भी दिया गया कि हम हर छः माह बाद अपनी आँखों को सुरक्षित रखने के लिये रूटीन चेकअप जरूर कराते रहें।
चरन मैसी एवं डा० रमीज रजा द्वारा रैली में आये सभी आभार व्यक्त किया गया।