राजलदेसर युवा विकास समिति शिक्षा के क्षेत्र मे शानदार कार्य कर रही है- रिणवां

राजलदेसर युवा विकास समिति शिक्षा के क्षेत्र मे शानदार कार्य कर रही है- रिणवां

राजकीय विद्यालय में भवन का किया लोकार्पण


राजलदेसर न्यू सर्विस राजलदेसर कस्बे की सामाजिक संस्था राजलदेसर युवा विकास समिति द्वारा राजकीय विद्यालय नंबर 16 में भामाशाह के सहयोग से विद्यालय में हॉल का जीर्णोद्धार कार्य करवाया गया जिसका उद्घाटन का कार्यक्रम शुक्रवार को रखा गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां, कार्यक्रम के अध्यक्ष गौ भक्त भामाशाह कैलाश डीडवानिया, विशिष्ट अतिथि देवचंद तोदी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश जाट, युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल , भगवानाराम सैनी,के सानिध्य में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से साफा,प्रतीक चिन्ह ,शॉल, दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया । कार्यक्रम के तहत पूर्व  मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा दान करने से धन की वृद्धि होती है पैसा लोगों के पास बहुत है परंतु उन पैसों का सदुपयोग कैसा किया जाए इसका जीता जागता उदाहरण राजलदेसर युवा विकास समिति है राजलदेसर युवा विकास समिति द्वारा राजलदेसर कस्बे में निरंतर शिक्षा चिकित्सा सामाजिक क्षेत्र   में जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह कैलाश डीडवानिया ने कहा युवा विकास समिति द्वारा राजलदेसर कस्बे में हर क्षेत्र में आए दिन कुछ न कुछ नवाचार किया जा रहा है।  इन युवकों में जो लग्न है मैं प्रभु से यही अरदास करता हूं कि निरंतर इसी तरह कस्बे में कार्य करते रहे ।वइस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश जाट ने युवा विकास समिति द्वारा अब तक विद्यालय में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी । एवं भविष्य के कार्यों की भी जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल ने का भविष्य में जो भी कार्य होगा हम इस विद्यालय में हमेशा तत्पर तैयार रहेंगे। इस अवसर पर वैद्य रायचंद शर्मा,राजस्थान गौ  ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच, भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा, युवा विकास समिति के मंत्री मदन दाधीच, शंकर लाल खडोलिया, उमाशंकर दाधीच ,पंडित बृजेश दाधीच, अजीत सुतार ,मुकेश श्रीमाल, धनपत शर्मा,  विनोद भाटिया, शिव भगवान सोनी , जगदीश बालाणीया, पार्षद पवन प्रजापत, विनोद कुमार  मारू मैनेजर, ओमप्रकाश बामणिया, पवन पांडे, किशोर पांडे, कपिल डीडवानिया, श्रवण कुमार सैनी, व्याख्याता रेखाराम तालणीया, सत्यनारायण टेलर, दीपेंद्र सिंह मीणा, शंभू दयाल मीणा, कुसुम बाला, संतोष सोनी, सहित अनेकों कस्बे वासी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण सैनी युवा विकास समिति के मंत्री मदन दाधीच ने संयुक्त रुप से  किया ।