जिला कलक्टर ने बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

जिला कलक्टर ने बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

अलवर। जिला कलक्टर पुखराज सेन ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मन्नी का बड़ में 1 से 19 आयुवर्ग तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए तथा भोजन करने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोकर भोजन करना बेहद आवश्यक है ताकि कृमि जैसी बीमारी से बचा जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीराम शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जिले में 1 से 19 आयु वर्ग तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गहनता से मॉनिटरिंग की जा रही है। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. के. के मीना ने बताया कि अभियान के तहत 1 से 19 आयुवर्ग तक के करीब 18 लाख बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पेट में कीडे (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों, मदरसों, कॉलेजों, प्रशिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर को मॉप-अप राउंड आयोजित कर शेष रहे बच्चों को दवा खिलाई जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य महादेवी परेवा, पार्षद कैलाश चंद सैनी, बिहारी पारासर, अमरदीप गुप्ता, राजेन्द्र, पिंकी, सावित्री, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह, हितेश कुमार सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।