प्रदेश के युवाओं को रोजगार उन्मुख बनाने के लिए नई नीतियों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन - उद्योग मंत्री

जयपुर टाइम्स, जयपुर, 5 अगस्त: उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को विधानसभा में घोषणा की कि राज्य सरकार युवाओं में कौशल विकास और रोजगार उन्मुख बनाने के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी और उद्योगों के विकास के लिए नई उद्योग नीति तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के माध्यम से अगले दो वर्षों में 1,50,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राठौड़ ने यह भी बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में किसी इकाई द्वारा उत्पादन बंद करने पर रीको को कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है, लेकिन नियमों में सुधार करते हुए नई नीति लाई जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में 1700 युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें से 680 लोगों को विधानसभा क्षेत्र के बाहर रोजगार मिला है।
विधायक गोविन्द प्रसाद के सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि मनोहर थाना में सात स्टोन क्रेशर इकाइयां कार्यरत हैं, जिनमें 58 व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है। इसके अलावा, एक फूड प्रोसेसिंग इकाई में लगभग 200 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। साथ ही, छोटे उद्यमों जैसे लकड़ी फर्नीचर, फ्रेब्रीकेशन, होटल, रेस्टोरेंट, टेंट हाउस, लाइट डेकोरेशन, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मसाला उद्योग आदि में लगभग 700 व्यक्तियों को रोजगार मिला है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत विनिर्माण, सेवा और व्यापार क्षेत्र के उद्यमों को ऋण और अनुदान उपलब्ध करवाकर वित्तीय वर्ष 2023-2024 और 2024-2025 में रोजगार प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, और मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
राठौड़ ने यह भी बताया कि वर्तमान में मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत सरकारी और निजी कंपनियों में श्रम, कौशल नियोजन और उद्यमिता विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान नहीं किया गया है।