मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन: राजस्थान बनेगा प्रमुख औद्योगिक केंद्र

जयपुर, 9 मार्च। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू के तृतीय समीक्षा बैठक में कहा कि सरकार राजस्थान को देश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्थाके लक्ष्य को साकार करने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय और सतत् मॉनिटरिंगके निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू धरातल पर उतर रहे हैं और कई निवेशक अपने प्रोजेक्ट शुरू कर चुके हैं। उन्होंने रीको को नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जमीन चिन्हित करने और लैंडबैंक विकसित करने के निर्देश दिए, जिससे निवेशकों को आसानी से भूमि आवंटन किया जा सके।
आमजन को निर्बाध बिजली-पानी और चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने जिलों का नियमित दौरा करने और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन की समीक्षा करेंगे। आगामी बैठकों मेंनगरीय विकास, आवासन और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किए गए एमओयू की समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।