सांभर पंचायत समिति में विमुक्त- अर्ध घुमंतू शिविर में 36 पट्टे बांटे 

सांभर पंचायत समिति में विमुक्त- अर्ध घुमंतू शिविर में 36 पट्टे बांटे 


जयपुर टाइम्स 
सांभरलेक। जिला कलेक्टर जयपुर के आदेशानुसार सांभर पंचायत समिति में बुधवार को विमुक्त घुमंतू व अर्ध घुमंतु जातियों के परिवारों को लाभान्वित करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी सुमन चौधरी, विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, प्रधान सहदेव गुर्जर के आतिथ्य में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें घुमंतु, अर्ध घुमंतु के 36 परिवारों को पट्टा वितरण किया गया और शिविर में 14 जनआधार, 11 आधार कार्ड, 9 पेंशन स्वीकृत की गई और 2 राशन कार्ड 5 जाति प्रमाण पत्र, एक जन्म प्रमाण पत्र और 35 निशुल्क दवाई वितरण किट जारी किए गए। इस मौके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी महावीर सिंह, सहायक विकास अधिकारी राकेश बेनीवाल, सामाजिक अधिकारिता न्याय विभाग के कैलाश चौधरी, पटवारी बबीता वर्मा, नेमीचंद कुमावत, कोमल सैनी, त्योद सरपंच हरदेवराम चौधरी, श्रीरामपुरा सरपंच लक्ष्मण लाल वर्मा, हबसपुरा सरपंच पुरुषोत्तम मीणा, सीतारामपुरा सरपंच हरिराम वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार प्रजापत, दीपक कुमार, महेंद्र चारण, कनिष्ठ सहायक रूपनारायण कुमावत, नोरत वर्मा आदि मौजूद रहे।