सीआरपीएफ के नए महानिदेशक होंगे वितुल कुमार 

सीआरपीएफ के नए महानिदेशक होंगे वितुल कुमार 


एजेंसी 
नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा में 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कार्यवाहक महानिदेशक बनाया गया है। वितुल कुमार मौजूदा डीजी अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे। आईपीएस अनीश 31 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 30 दिसंबर को उन्होंने वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक का पदभार सौंपा। काबिले गौर है कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्तमान में सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। महानिदेशक के रूप उनकी नियुक्ति के संबंध में गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया। गृह मंत्रालय के मुताबिक नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति या अगले आदेश तक आईपीएस वितुल महानिदेशक का पदभार संभालेंगे। आठ अगस्त, 1968 को पंजाब के बठिंडा में जन्मे वितुल कुमार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री है।