सरदारगढ़ में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित 

सरदारगढ़ में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित 


जयपुर टाइम्स 
सूरतगढ़। ब्लॉक सूरतगढ़ में आज मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन सरदारगढ़ में किया गया। शिविर में आने वाले आमजनों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाने के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष महर्षि, नेत्र रोग विशेषज्ञ सपना बवेजा शर्मा ने सेवाएं दी। शिविर में सैकड़ों की संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में मरीजों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी अनेक योजनाओं का लाभ दिया गया। सूरतगढ़ ब्लॉक में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर १० जनवरी तक लगाए जायेंगे। शिविर में एलटी करनैल सिंह, एसटीएलएस अश्वनी कुमार, आयुष कम्पाउडर कृष्ण गिला, दंत सहायक राकेश कुमार एनसीडी काउन्सलर दीपक शर्मा, आरबीएसके टीम के राधेश्याम, सुमन आदि ने भी सेवाएं दी।