उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

जयपुर टाइम्स
चाकसू:- चाकसू तहसील कार्यालय में कार्यरत भू अभिलेख निरीक्षक सतीश विजय का मंगलवार को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया गया। खाल के बालाजी आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उन्हें माला व साफा पहनाकर मिठाई खिलाई और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान विजय ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता से लेकर कार्य किया है। हमें हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे द्वारा किए गए अच्छे कार्यों से हमें आत्म संतुष्टि मिलती है। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा व तहसीलदार विपुल चौधरी ने भी विचार प्रकट किया।