नए साल पर किसानों को मोदी सरकार की सौगात: फसल बीमा योजना 2026 तक बढ़ाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने नए साल पर किसानों के हित में बड़े फैसले लिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधि 2026 तक बढ़ाने और डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि यह निर्णय देश के अन्नदाताओं को समर्पित है।
अब किसानों को 1,350 रुपये में डीएपी की 50 किलो की बोरी उपलब्ध होगी। फसल बीमा योजना के लिए 69,515 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा और नुकसान की चिंता कम होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह निर्णय 2025-26 तक फसलों के जोखिम कवरेज को बढ़ाने में मदद करेगा।