दिल्ली की 30 SC बहुल सीटों पर BJP का फोकस: 45,000 कार्यकर्ता तैनात, दलित बोले- सिर्फ वादे हुए, काम नहीं

दिल्ली की 30 SC बहुल सीटों पर BJP का फोकस: 45,000 कार्यकर्ता तैनात, दलित बोले- सिर्फ वादे हुए, काम नहीं

-चुनावी रणनीति:दिल्ली की 30 सीटों पर BJP का खास ध्यान, जहां 15% से ज्यादा दलित वोटर्स हैं। हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, और पश्चिम बंगाल से 30 सीनियर नेता इन सीटों पर सक्रिय।  
- बूथ लेवल अभियान: दलित मुद्दों पर फोकस के लिए 45,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की तैनाती। BJP ने अंबेडकर और संविधान पर जोर देकर अपनी रणनीति मजबूत की।  
- जमीन पर नतीजे: त्रिलोकपुरी के सोनू कहते हैं, ‘अंबेडकर को भारत रत्न मिला, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला।’ सीमापुरी की पुष्पा देवी ने BJP की कोशिशों को सियासत बताया और कहा, ‘सरकार तो केजरीवाल की बननी चाहिए।’  
- आरोप-प्रत्यारोप: प्रेमवती कहती हैं, ‘न BJP ने कुछ किया, न किसी और सरकार ने। वादे और फार्म भरवाने के अलावा कुछ नहीं मिलता।’  
- राजनीतिक दांव: BJP की कोशिश दलित वोटर्स को आकर्षित करने की, लेकिन लोगों का भरोसा जीतना बड़ी चुनौती। वहीं, विपक्षी दलों का मानना है कि ये कोशिशें सिर्फ चुनावी स्टंट हैं।