धूमधाम से मनाया दूसरा पाटोत्सव कार्यक्रम

चोहटन | चोहटन तहसील के घोनिया गांव स्थित वांकल माता मंदिर में दूसरा पाटोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया कमेटी के कोषाध्यक्ष उमेदसिंह घोनिया ने बताया कि मंगलवार शाम को भजनों कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सेकड़ो गांव वासियो एव अन्य भक्तजनो ने उपस्थिती दी बुधवार सुबह पण्डित प्रवीण दवे ने हवन एव मंत्रोचार से यज्ञ करवाया एव सुबह 9 बजे शुभ वेला में माताजी मन्दिर की अमर ध्वजा के लाभार्थि भोपा चोथसिंह परिवार द्वारा ध्वजा चढाई गई एव दादा भीयड़ जी के मंदिर पर अमर ध्वजा के लाभार्थी परिवार हेमसिंह भोपा परिवार द्वारा ध्वजा चढाई गई एव उसके बाद प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें बुजुर्ग गण महिलाए एव बालक बालिकाओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम के दौरान वीरातरा ट्रस्ट अध्यक्ष कैप्टन सगतसिंह सचिव भैरसिंह ढोक व्यवस्था पक भीमसिंह खारिया समाज सेवी शिवप्रताप सिंह चोहटन भैरसिंह ढोक भूरसिंह आगोरिया घोनिया मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष विरमसिंह भोपा सचिव धनसिंह ट्रस्टी हिंदूसिंह घोनिया वैरीसाल सिंह लखसिंह लांगसिंह शैतानसिंह पदमाराम सुथार गोरखाराम सुथार पूनमसिंह सबलसिंह छूग सिंह भंवराराम दर्जी राजाराम भार्गव किशनसिंह गोपालसिंह खेतसिंह घोनिया सहित सेकड़ो भक्तगण मौजूद रहे