किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की जयंती पर चौहटन में श्रद्धांजलि अर्पित, किसान समाज ने किया सम्मान

किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की जयंती पर चौहटन में श्रद्धांजलि अर्पित, किसान समाज ने किया सम्मान

चौहटन (बाड़मेर), 15 नवंबर। मारवाड़ के किसानों के मसीहा और "किसान केसरी" के नाम से प्रसिद्ध बलदेव राम मिर्धा की जयंती पर शुक्रवार को बाड़मेर के चौहटन में भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान और गणमान्य लोग चौहटन स्थित बलदेव राम मिर्धा छात्रावास में एकत्रित हुए और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बलदेव राम मिर्धा ने मारवाड़ के किसानों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया और जमींदारी प्रथा के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने "मारवाड़ किसान सभा" की स्थापना कर किसानों को एकजुट किया और शिक्षा के महत्व को बताया। उनके प्रयासों से कई शिक्षण संस्थान और छात्रावास स्थापित हुए, जिससे किसानों के बच्चों को शिक्षा का अवसर मिला।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नागौर विधायक हरेन्द्र मिर्धा, जबकि अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने की। कार्यक्रम में बालोतरा-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बैनिवाल, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बायतु विधायक हरिश चौधरी, और बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

वक्ताओं ने बलदेव राम मिर्धा के संघर्ष और योगदान को याद किया और नई पीढ़ी से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की। मिर्धा का योगदान आज भी किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।