विधानसभा अध्यक्ष  देवनानी का सिंगापुर दूतावास में अभिनंदन, भारत-सिंगापुर रिश्तों पर चर्च

विधानसभा अध्यक्ष  देवनानी का सिंगापुर दूतावास में अभिनंदन, भारत-सिंगापुर रिश्तों पर चर्च

जयपुर, 15 नवंबर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का शुक्रवार को सिंगापुर स्थित भारत के दूतावास में औपचारिक अभिनंदन किया गया। सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त  शिल्पक अम्बुले ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और दोनों देशों के बीच शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और व्यापार में सहयोग पर चर्चा की। 

 अम्बुले ने बताया कि सिंगापुर और भारत के बीच शिक्षा, शोध, नवाचार और उद्योगों में बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है, जिससे दोनों देशों के संस्थानों में विकास के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। भारतीय मूल के लोग सिंगापुर में प्रभावी पदों पर कार्य कर रहे हैं, जिससे व्यापारिक क्षेत्र में भी बढ़ावा मिल रहा है। 

 देवनानी ने सिंगापुर के केंद्रीय विश्वविद्यालय, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) और सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (एसयूटीडी) का दौरा किया, जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से नई शिक्षा नीति, नवाचार और अनुसंधान पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच उच्च शिक्षा में बढ़ते सहयोग की सराहना की, जिसमें भारतीय छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

इसके अलावा, देवनानी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर सिंगापुर के गुरुद्वारे में माथा टेका और वहां आयोजित सत्संग में भाग लिया। उन्होंने सिंगापुर में उद्योगपतियों से भी मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। देवनानी ने उद्योगपतियों को 'राइजिंग राजस्थान' में भाग लेने का आह्वान किया। 

इस यात्रा के दौरान, देवनानी को सिंगापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडिया के अध्यक्ष मनीष तिपाठी और उद्योगपतियों करण सिंह ठकराल व  सतवीर ठकराल ने भी मुलाकात की।