अलवर संभाग बनाओ सँघर्ष सीमिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

अलवर संभाग बनाओ सँघर्ष सीमिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन


अलवर। अलवर जिला सामजिक, ऐतिहासिक और औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह जिला उत्तर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक कॉरिडोर है जिससे लाखों करोड़ों का राजस्व राजस्थान सरकार को मिलता था। आपके द्वारा अभी कुछ दिनो पूर्व तीन संभाग एवं बड़ी संख्या में नये जिले बनाने की घोषणा की है। इसमें अलवर के तीन टुकड़े करके नये जिले बना दिये गये हैं। लेकिन अलवर को इतनी घोषणाओं के पश्चात भी संभाग बनाने के लिये वरियता प्रदान नही की गई है जिससे अलवर के व्यापारियों, उद्योगपतियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों एवं आमजन में गहरा रोष है। इस सम्बन्ध में अलवर संभाग बनायो संघर्ष समिति की एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुआ और सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि अलवर की उपेक्षा कर अन्य छोटे जिलों को संभाग बनाया गया है। अतः अलवर को संभाग बनाने की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचायी जाये क्योंकि आपकी सरकार के द्वारा जिस तरह से दिन-प्रतिदिन लोक लुभावने कार्य किये जा रहे है उसके विपरीत अलवर को संभाग का दर्जा नहीं दिये जाने से अलवर वासियों में भारी रोष व्याप्त है। अतः अलवर जिले को संभाग बनाये जाने की मांग को वरीयता देकर पूरी कराए जाने की मांग रखी गयी इसके पश्चात निजी होटल में सभी व्यापारिक संगठनों के अध्य्क्ष व सामाजिक संघठनों के प्रमुख की मीटिंग आयोजित कर आगे कर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।
अलवर जिला व्यापार महासंघ के महामंत्री मुकेश विजय ने बताया की ज्ञापन देने के पश्चात जिला कलेक्टर द्वारा बताया गया कि आपकी मांग  ओर बात को मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचाया जाएगा। 
संयुक्त व्यापार महासंघ के महामंत्री राकेश शर्मा ने बताया की ज्ञापन देने गए संग़ठन में अलवर जिला व्यपार महांसघ के अध्य्क्ष रमेश जुनेजा व सयुक्त व्यपार महांसघ के अध्य्क्ष सुरेश गुप्ता ,राजकुमार गोयल, महामंत्री मुकेश विजय व्यापार महासंघ के महामंत्री राकेश शर्मा, खाद्य पदार्थ संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जलालपुरिया पुरषार्थी समाज के अध्य्क्ष कुलदीप कालरा हरमीत सिंह मेहंदीरत्ता अखिलेश गर्ग, महेश खण्डेलवाल दिनेश खण्डेलवाल, बिहारी पराशर , रिंकू अरोड़ा प्रवीण गोयल, अलवर फल सब्जी मंडी अध्य्क्ष कैलाश सैनी कृष्ण खण्डेलवाल, खटीक समाज के अध्य्क्ष किशोरी लाल चौहान, पेट्रोल डीलर एसोसिएशन अध्य्क्ष हर्ष वर्धन खेरिया ,राकेश अरोड़ा , रवि जुनेजा , लायंस क्लब से सत्य नारायण खण्डेलवाल , रचना गोयल , सहित अन्य व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संघठनो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।