विप्र समाज की बैठक संपन्न
बीदासर- श्री बीदासर ब्राह्मण संघ भवन में गुरूवार की देर शाम जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 19 मार्च 2023 को विप्र सैना के तत्वाधान में होने वाले ब्राह्मण महापंचायत को लेकर विप्र समाज की बैठक समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत जयपुर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में विप्रजनों को चलने का आह्वान किया गया, तथा महापंचायत में पहुँचने के लिये तीन बसें लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में ही जयपुर जाने वाले विप्र समाज के लोगो की सूची बनाई गई। बैठक में पूसराज गौड़, पं० बजरंग लाल शर्मा, अरूण कुमार तिवाड़ी, मनमोहन शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, ढढैरू दिनेश रतावा ने अपने विचार रखते हुये कहाँ संगठन में शक्ति है। आज के समय में विप्रजन एकजुट होकर समाज हित में कार्य करें। तथा 19 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे विप्रजन महापंचायत जयपुर में पहुचे। बैठक में ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष डुंगरमल शर्मा, विप्र सेना तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा, भीष्मदेव शर्मा, पार्षद जगदीश शर्मा, बबलू शर्मा, विनोद व पवन कुमार सारस्वत, नरेश सारस्वत, विक्रम गौड़, जयप्रकाश शर्मा, सांवरमल पारीक, शिक्षक औमप्रकाश शर्मा, कपिल, दिपक सहित सैकड़ो की संख्या मे विप्रजन उपस्थित थे।
महापंचायत को लेकर किया ग्रामीण क्षेत्रों मे संघन जनसम्पर्क : 19 मार्च को जयपुर में होने वाले ब्राह्मण महापंचायत को लेकर शुक्रवार को आधा दर्जन विप्रजन युवकों ने ग्रामीण क्षेत्रो में संघन जनसम्पर्क कर महापंचायत में पहुचने का न्यौता दिया। विप्र फॉउण्डेशन के तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा व कार्यक्रम के सयोजक अरूण तिवारी के नेतृत्व में गाँव साण्डवा, तेहनदेसर, बम्बू, कातर व इंयारा सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचकर विप्रजनों से सम्पर्क कर जयपुर चलने का आह्वान किया। जनसम्पर्क में मनमोहन शर्मा, बबलू शर्मा, अरूण तिवाड़ी, सांवरमल पारीक सहित अनेक विप्रजनों ने सम्पर्क किया।