मेरा एक ही सपना बचा वो सादुलपुर विधानसभा में सिंचाई के लिये नहर लेकर आऊ : डॉ कृष्णा पूनिया

मेरा एक ही सपना बचा वो सादुलपुर विधानसभा में सिंचाई के लिये नहर लेकर आऊ : डॉ कृष्णा पूनिया

         
सादुलपुर। प्रदेश का बजट पेश होने के बाद सादुलपुर विधायक पद्मश्री डॉ कृष्णा पूनिया का अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने साफा एवं पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। सांखू फाटक से नंद प्लाजा, रेलवे स्टेशन होते हुए विधायक निवास पर भव्य स्वागत किया गया। सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए लोकप्रिय विधायक पद्मश्री कृष्णा पूनिया के अथक परियासों से ऐतिहासिक बजट घोषणा की गई।
इस दौरान राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष एव लोकप्रिय विधायक पद्मश्री डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष रखी। जिनमे सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सिद्धमुख को पंचायत समिति बनाया गया, सिधमुख वित्तरिकाओ से निकलने वाले रेजडी़ ,ढाणी बडी , गदरा, टुंडा खेड़ी व सिधमुख माइनर के अंतिम छोर तक सिंचाई जल हेतू नहर वितरिकाओ  व खालों के  जीर्णोद्वार  होगा जिसकी लागत 30 करोड़ रु, राजगढ़ में खेलो हेतु मल्टीपरपज इंडोर हॉल बनाया जाएगा जिसकी लागत 10 करोड़ होगी, सिधमुख नहर के एईएन   कार्यालय की भी खोला जायेगा, आपणी योजना के अन्तर्गत आने वाले 26 गाँवों को पेयजल  उपलब्ध कराने के लिये भाखडा  नहर परियोजना की सिदमुख फिडर के भिराणी हैड से पेयजल उपलब्ध की डीपीआर  बनाई जायेगी, सादुलपुर से झुंझुनू सड़क (स्टेट हाईवे 41) में सादुलपुर के एलसी 144 पर आरओबी  का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 36 करोड़  57 लाख रुपए होगी, चुरू हैड क्वार्टर पर स्पोर्ट्स स्कुल खोला जायेगा। इन घोषणाओं के अतिरिक्त चनाना बड़ा और खारिया गोदारान के राप्रावि को राउप्रावि में कर्मोनंत करवाया। साथ ही विधायक कृष्णा पूनिया ने 4 साल में जो विकास कार्य करवाए उनके बारे में विस्तार से बताया जिसमे अंतराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, राजकीय कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर, ऑक्सिजन प्लांट, कृषि महाविद्यालय, कब्बडी एकेडमी खुलवाने, घर घर पानी कनेक्शन, सिधमुख को तहसील बनवाने, हमीरवास को उपतहसील बनाने, नए उप स्वास्थय केन्द्र स्वीकृत करवाने, एसओजी चौकी स्वीकृत करवाने, सीएचसी के सभी प्रकार के डॉक्टर उपलब्ध कराने, इको पार्क, शहर में लगभग 46 करोड़ रुपए से डाली जा रही पेयजल पाइप लाइन आदि विकास कार्य के बारे में विस्तार से बताया। और  साथ ही लोगों से आग्रह किया कि गत 40 सालों को पिछले 4 साल से तुलना करके देखोगे तो कांग्रेस सरकार के पिछले 4 साल में जो विकास कार्य हुए हैं वो पिछले 40 साल में भी नही हुए। विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा कि ज़्यादातर विकास कार्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में कर दिये, मेरा एक ही सपना बचा है वो सादुलपुर विधानसभा में सिंचाई के लिए नहर लेकर आऊ, और इस सपने में मुझे समय जरूर लगेगा लेकिन इस सपने को साकार करके दिखाऊंगी। साथ ही राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया।विधायक ने सभी ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकत्ताओं का आभार जताया।
इस दौरान शहर ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, देहात ब्लॉक अध्यक्ष अशोक प्रजापत, चेयरमैन रजिया गहलोत, मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पूनिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पूनिया, वरिष्ठ नेता करतार टांडी, भलेराम पूनिया, सुरेश भाटिया, शिशुपाल पूनिया पीसीसी सदस्य, महावीर पूनिया सरपंच, प्रेम पूनिया सरपंच, रामनिवास पूनिया सरपंच सूरतपुरा, नगर अध्यक्ष पवन सैनी, रफीक पहाड़खानी पार्षद, गोरधन नाई पार्षद, हैदर अली पार्षद, हरद्वारी लाल मीणा पार्षद, लीलाधर खटीक पार्षद, नियाज़ मोहम्मद, धर्मवीर कटारिया सरपंच, राधा कृष्ण टांडी, खीनोराम पूर्व सरपंच, मूल सिंह शेखावत, संतोष रावतसर कुंजला, दलीप लाम्बा, संजीव पूनिया, दलीप सरपंच, अनूप सांगवान, नरेश बलानिया सरपंच, सज्जन पूनिया, अनूप पूनिया, राय सिंह पूनिया सरपंच, सुमेर पूनिया पूर्व सरपंच, कालू राम हरपालु, कृष्ण मीणा पूर्व सरपंच, जय प्रकाश दलाल, धर्मवीर सिहाग, नंदलाल गोस्वामी सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।