स्वामी विवेकानंद जयंती पर विधार्थियो ने सजाई "युवा 2023" थीम 

स्वामी विवेकानंद जयंती पर विधार्थियो ने सजाई "युवा 2023" थीम 


श्रीमाधोपुर 
 कस्बे के महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीमाधोपुर में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सर्वप्रथम महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वी.के. सैनी, एनसीसी प्रभारी विजेंद्र पुनिया, एनएसएस प्रभारी सुशीला देवी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माला पहनाकर, पुष्प अर्पित किए। 
व्याख्याता मांगीलाल कुमावत के सानिध्य में एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स व विधार्थियो द्वारा मानव श्रृंखला "युवा 2023" (थीम) बनाकर युवाओं को प्रेरित करने के लिए संदेश दिया एवं महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इस दिन को यादगार बनाया गया।
द्वितीय सत्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने संबोधन करते हुए कहा कि देश के विकास में युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा योगदान है हम देश के विकास में युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिल सके इसके लिए हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं युवाओं में देश के लिए उनके विचारों और मूल्यों को याद करने के लिए मनाया जाता है तथा विवेकानंद के दर्शन आदर्शों की ओर प्रेरित करने के लिए संदेश दिया। 
संगोष्ठी में प्राचार्य डॉ वी.के. सैनी ने बताया की शासन से लेकर राजनीति और जातिवाद से पितृसत्ता तक युवा अंतर्दृष्टि और राय रखते हैं जो क्रांतिकारी परिवर्तन हो सकते हैं उन्हें खुद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने में सक्षम होना चाहिए। इस अवसर पर डॉ मनीषा, मनीष अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, आनंद बबेरवाल, दयाराम, अभिषेक कुमावत, रोहित शर्मा, बृजमोहन यादव, बाबूलाल, योगेंद्र गौतम, नीलम, सीमा, कैलाश बिजारणिया, राकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुरेश सामोता, धर्मपाल सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।