कांग्रेस नेता की होटल में संदिग्ध गतिविधियां! सात गिरफ्तार 

कांग्रेस नेता की होटल में संदिग्ध गतिविधियां! सात गिरफ्तार 



सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ के बस स्टेंड के पास स्थित कांग्रेस नेता की एक होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर दलीप मीणा ने मय जाप्ते के होटल पर छापा मारा और कुल 6 युवकों को हिरासत में लेने के बाद शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने होटल पर रेड डाली, तो कमरे अंदर से बंद मिले। जिस पर पुलिस को कमरों के दरवाजे खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस कार्यवाही चल रही थी, तब होटल के बाहर सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि होटल में अनैतिक काम काफी लंबे समय से चल रहे हैं। 

लड़कियां अंदर और होटल पर लगाया ताला - 
 दूसरी ओर पुलिस जब लड़कों को हिरासत में लेकर थाने ले गई, तो बाहर लोगों की काफी संख्या में भीड़ थी, जिस पर इस होटल में काम करने वाले दो तीन युवकों ने होटल के ऑफिस व मैन गैट पर ताला लगा दिया। जिस पर लोगों ने होटल के अंदर से लड़कियों को निकालने की मांग करने लगे। दूसरी ओर मीडिया द्वारा पुलिस से पूछने पर पुलिस ने बताया कि कोई लड़की होटल के अंदर नहीं है। वहीं पुलिस अधिकारियों के पास मोहल्ले के लोगों ने फोन करके लड़कियों को बाहर निकालने की मांग की। 

होटल संचालक सहित 7 गिरफ्तार-
 कोतवाली पुलिस सात लोगों को कोतवाली पुलिस थाने ले गई और शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर दलीपसिंह ने बताया कि कमलसिंह पुत्र आनंदसिंह, निवासी वार्ड न. 4 दूधवाखारा, कमल बोहरा पुत्र सीताराम, निवासी वार्ड न. 23 सुजानगढ़, मनोज पुत्र अशोक वाल्मिकी, निवासी राजकीय स्कूल नंबर 8 के पास सुजानगढ़, महेंद्रसिंह पुत्र हरीसिंह निवासी गांव लोढ़सर, शिवकुमार रैगर पुत्र दुर्गादत, निवासी वार्ड न. 23 सुजानगढ़ कुलदीप पुत्र चतराराम जाट, निवासी वार्ड न. 2 डीडवाना, होटल संचालक अर्जुनसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी लालगढ़ को धारा 151 के तहत रिगफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर दलीपसिंह ने बताया कि मौके पर कोई लड़की नहीं मिली और न ही हमने किसी भी लड़की को दस्तेयाब किया है। 

चौतरफा दबाव के बाद निकाला गया लड़कियों को - 
 दूसरी ओर मौके पर होटल में ही बंद लड़कियों को पुलिस पहले बाहर नहीं निकालना चाहती थी। मंशा साफ थी कि थोड़ी देर बाद जब लोग चले जायेंगे, तो चुपके से लड़कियों को निकाला जायेगा। लेकिन लोगों और मीडिया के दबाव को देखते हुए पुलिस फिर से एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची और होटल के ताले खुलवाकर 6 लड़कियों को बाहर निकाला। एक बिना नंबरी कार में सभी लड़कियों को सवार करके घर भेज दिया गया। जानकार सूत्रों की मानें तो लड़कियां सुजानगढ़ के आस-पास क्षेत्र की ही थीं। दूसरी ओर मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि होटल में लंबे समय से अनैतिक धंधा चल रहा है, जिसको बंद करने की मांग हम लोग प्रशासन से करते हैं। 

अधिकांश होटलों में होते हैं अनैतिक काम - 
 दूसरी ओर शहर में अगर देखें, तो अधिकांश होटलों में दो घंटे में ज्यादा किराये के चक्कर में अनैतिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है। केवल चार-पांच होटलों को छोड़ दें, तो कमोबेस यही हालात हैं। लेकिन कोई शिकायत नहीं करता, इसलिए पुलिस और प्रशासन इस प्रकार के मामलों में कार्यवाही नहीं कर पाते। अगर सभी होटलों पर कड़ी नजर पुलिस रखे, तो अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लग सकता है।