पूर्व भाजपा जिला मंत्री महेश पाराशर का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन

राजाखेड़ा। राजाखेड़ा कस्बे के नजदीकी गांव नाहिला निवासी महेश चंद पाराशर लंबरदार का गुरुवार शुक्रवार की रात हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया जिससे उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।
लंबरदार महेश पाराशर के भतीजे व युवा भाजपा नेता दिलीप पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि ताऊ जी लंबरदार महेश चंद पाराशर जिनकी उम्र करीब 75 वर्ष थी जिनका स्वास्थ्य ठीक था परंतु गुरुवार की रात अचानक सीने में दर्द हुआ जिन्हें उपचार के लिए राजाखेड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया और आगरा पहुंचते समय उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली।
जिसके बाद उन्हें गांव नहिला लाया गया और शुक्रवार दोपहर उनका शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया साथ ही दिलीप पाराशर ने बताया कि वे अपने पांच भाइयों में सबसे बड़े थे जो अपने पीछे 2 बेटे व 3 बेटियां एवं भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है। साथ ही बताया कि जब वे राजनीति में सक्रिय थे तो भाजपा में जिला मंत्री सहित अन्य पदों पर रहे एवं किसान नेता के रूप में पहचान बनाई। दिलीप पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके मरणोपरांत रोजाना बैठक गांव नाहिला में उनके निवास पर रखी जाएगी।