नरैना मूल के अनूप मंत्री राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक विवाह समारोह के साक्षी बने

नरैना (निसं)। नरैना के अनूप मंत्री को राष्ट्रपति भवन में आयोजित ऐतिहासिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ। यह विवाह समारोह 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन परिसर स्थित मदर टेरेसा ग्राउंड में आयोजित किया गया था। अनूप मंत्री, जो मूलतः नरैना के दिवंगत ट्रस्टी रामेश्वर लाल मंत्री के परिवार से संबंध रखते हैं, अपने मित्र सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर में असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी और राष्ट्रपति की पीएसओ पूनम गुप्ता के आमंत्रण पर इस भव्य आयोजन में पहुंचे।
इस समारोह में अनूप मंत्री के साथ उनकी बहन लीना लोहिया (बेंगलुरु) और अंजली धूत (मुंबई) भी उपस्थित रहीं। अनूप ने बताया कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, क्योंकि पहली बार उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित विवाह समारोह का हिस्सा बनने का अवसर मिला। वे इस दौरान लगभग 8 घंटे राष्ट्रपति भवन परिसर में रहे और भारत की राष्ट्रपति को बेहद करीब से देखने का अवसर मिला। राष्ट्रपति ने विवाह समारोह में लगभग दस मिनट बिताए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
अनूप मंत्री ने बताया कि उनकी अवनीश तिवारी से 12-13 वर्षों की मित्रता है, जबकि पूनम गुप्ता से भी वे पिछले चार वर्षों से परिचित हैं। समारोह में केवल पूनम और अवनीश के करीबी रिश्तेदारों व विशेष आमंत्रित मेहमानों को ही शामिल होने का अवसर मिला।
राष्ट्रपति भवन में हुए इस भव्य आयोजन के दौरान अनूप मंत्री ने परिसर में स्थित ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और इस पल को अपनी बहनों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि यह अवसर जीवनभर उनकी यादों में बना रहेगा।