नेक कमाई फाउंडेशन का नारी सृजन कार्यक्रम: 2100 बेटियां बनेंगी स्वावलंबी   नि:शुल्क प्रशिक्षण से स्वरोजगार के द्वार खुलेंगे

नेक कमाई फाउंडेशन का नारी सृजन कार्यक्रम: 2100 बेटियां बनेंगी स्वावलंबी   नि:शुल्क प्रशिक्षण से स्वरोजगार के द्वार खुलेंगे

जयपुर टाइम्स  
अलवर। नेक कमाई फाउंडेशन के नारी सृजन कार्यक्रम के तहत अलवर की 2100 बेटियों को स्वावलंबी बनाने की पहल की गई है। प्रथम चरण में बुटिक सिलाई और मॉडर्न ब्यूटीशियन का 45 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद युवतियों को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।  

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
फाउंडेशन के संरक्षक और उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त उप निदेशक दौलत राम हजरती ने कहा कि इस कार्यक्रम से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जरूरतमंद बेटियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पहल के लिए किसी औपचारिक आवेदन की आवश्यकता नहीं है।  

कार्यक्रम की विशेषताएं  
- प्रथम चरण 2100 बेटियों को प्रशिक्षण।  
- आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।  
- शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास।  
-भविष्य की योजना: नए साल में 11,000 बेटियों को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण देने का लक्ष्य।  

स्वरोजगार और ऋण सुविधा  
प्रो. जी.डी. मेहंदीरता ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को एमएसएमई प्रमाण-पत्र दिलवाया जाएगा, जिससे वे बिना गारंटी के बैंक से ऋण प्राप्त कर सकेंगी। इससे स्वरोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।  

कार्यक्रम का संचालन और सम्मान  
मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने कहा कि यह प्रशिक्षण अलवर की महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में सेवा कार्यों के लिए बिंदू कपूर और ज्योति शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।  

इस पहल का उद्देश्य अलवर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके विकास के लिए ठोस आधार तैयार करना है।