राजकीय महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर ली शपथ
जयपुर टाइम्स
रतनगढ़। स्थानीय राजकीय जालान महाविद्यालय रतनगढ़ में आज मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। डा सुशील कुमार त्यागी ने बताया कि प्राचार्य डा अनिल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने मानवाधिकारों के संरक्षण पर बल दिया। डा सक्सेना ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा हर हाल में होनी चाहिए। प्रो कल्याण सिंह चारण ने कहा कि मानवाधिकार मानव के सम्मान और गरिमा के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सक्सेना ने मानवाधिकारों की शपथ दिलाई।डा सुशील कुमार त्यागी ने समाजशास्त्रीय परिपेक्ष्य में मानवाधिकारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा महाविद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन डा सुशील त्यागी ने किया।