दो दिवसीय मानवाधिकार अन्तर्राष्ट्रीय सैमिनार आयोजित
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। शहर के आईएएसई मानित विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय में 2 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का शुभारंभ संस्था की दैनिक प्रार्थना व दीप-प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के कुलाधिपति कनकमल दूगड़ ने की। मूख्य अतिथि के रूप में प्रो वी. हेमलता देवी हैदराबाद उपस्थित रहे। सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो चन्दन बाला जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर उपस्थित रहे। सेमिनार संयोजक प्रो ओपी जांगिड़ ने सेमीनार के मुख्य विषय पर संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि दो दिन चलने वाली सेमिनार में 100 से अधिक प्रतिभागी ऑनलाइन व ऑफलाइन जुडे़ेगे। सेमीनार में 5 तकनीकी सत्र होगें। उद्धाटन सत्र मेें सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के कुलपति प्रो बीएल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग मानवाधिकार दिवस मना रहे हैं। इसको लेकर आमजन के बीच में स्पष्टता नहीं है। हमें मानवाधिकार समझने व समझाने की आवश्यकता है। मानवाधिकार की कार्यसूची में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्वानों ने कार्यसूची तैयार की है। मानवाधिकार कमेठी ने कानून के ड्राफ्ट में अर्थ परिभाषा व संवैधानिक विकास पर प्रकाश डाला। मानवाधिकार शिक्षा से सम्बन्धित समिति के अन्य सदस्यों के साथ ही अपनी भूमिका को भी लोगों के सामने प्रस्तुत किया। भारतीय संस्कृति एवं मानवाधिकार में विरोधाभाश की स्थिति दिखाई पड़ती है। सांस्कृतिक पर्वों के कारण ही भारत के मानवाधिकार में भ्रम की स्थिति दिखाई पड़ती है। मानवता व मानवाधिकार दोनों को स्पष्ट किया। संगोष्ठी के सचिव डॉ कैलाश पारीक व डॉ पूराराम ने अतिथियों का स्वागत किया। सत्र के समापन पर सेमिनार के सह-समन्वयक प्रो वीके स्वामी, कैम्पस निदेशक ने सभी अतिथियों व विद्धानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ उमा सैनी सहायक आचार्य, शिक्षा संकाय ने किया।