न्यू राजस्थान स्कूल बिसाऊ को विवकानन्द नेशनल अवार्ड
जयपुर टाइम्स
बिसाऊ। न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल को जयपूर में एजूकेशन एम्सीलैन्स कॉन्कलेव की ओर से संस्था निदेशक डॉ. प्रताप सिंह सिहाग को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर और ग्रामीण आंचल में कम फीस में गुणवता पूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने पर भारत सरकार के प्रसिद्व स्टार्टअप ग्रुप की ओर से स्वामी विवेकानन्द नेशनल डायरेक्टरस अवार्ड दिया गया। संस्था निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवार्ड की उपलब्धि सम्पूर्ण स्टॉफ व बच्चों की उपलब्धि है। डॉ. प्रताप सिंह ने बताया की मेरा उद्येश्य है। बच्चों को कम फीस में ग्रामीण आंचल में ही कोटा व सीकर जैसी शिक्षा व्यवस्था देकर भारत के लिए अच्छे नागरिक तैयार करना प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर सम्मानित होकर जयपुर से बिसाऊ पहॅुचने पर डॉ प्रताप सिंह को स्कूल स्टाफ सदस्यों व छात्र/छात्राओं अभिभावकों ने माला पहनाकर सम्मानित किया।