बस, ऑटो यूनियन व यातायात सलाहकारों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

बस, ऑटो यूनियन व यातायात सलाहकारों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी


जयपुर टाइम्स 
चूरू (निस)। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में ‘परवाह‘ थीम पर सड़क सुरक्षा माह- 2025 अंतर्गत विभिन्न गतिविधयां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय में बस यूनियन, ऑटो यूनियन व यातायात सलाहकारों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। जिला परिवहन अधिकारी नरेश कुमार ने यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी सत्यपाल सिंह, परिवहन निरीक्षक मनोज स्वामी,  वरिष्ठ सहायक भवानी सिंह,  जगदीश कस्वां,  भंवर सिंह, कमल कोठीवाल, विष्णु स्वामी,  मोहन सिंह,  पवन पंडित,  हरदयाल सिंह आदि यातायात सलाहकार भी उपस्थित रहे।