साइकिल मिली चेहरे खिले ओर कहा कि आज हमारा सपना साकार हो गया- छात्राएं

साइकिल मिली चेहरे खिले ओर कहा कि आज हमारा सपना साकार हो गया- छात्राएं


- राजकीय रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर में हुआ छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम
अलवर। राजकीय रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर में गुरुवार को छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जहां करीब 30 छात्राओं को साइकिल वितरित की गर्ई। साइकिल मिलने से जहां छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई ओर वहीं उन्होंने शाला स्टाफ, क्षेत्रीय पूर्व पार्षद शशिकला सहित अनेक गणमान्यजनों का आभार जताया।
इस मौके पर एक छात्रा ने बताया कि यदि सरकार ओर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मिलकर ऐसी योजनाओं को साकार करने में प्रयास करें तो आज पढऩे मेंं रूचि रखने वाली छात्राओं को दूर दराज क्षेत्र से स्कूल जाने तक में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वहंी एक छात्रा ने बताया कि साइकिल मिलने से उन्हें तथा परिजनों को इतनी खुशी हुई कि वे बता नहीं सकती। शाला स्टाफ, क्षेत्रीय पूर्व पार्षद शशिकला सहित अनेक गणमान्यजनों के सफल प्रयास से छात्राओं सपना साकार हो गया।    
संस्था प्रधानाध्यापक मनीराम गुर्जर ने बताया कि साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार द्वारा लडकियों के प्रोत्साहन हेतु चलाई गई योजना के अंतर्गत किया गया। जहां स्कूल प्रांगण में गुरुवार को 30 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। जिसके अंतर्गत संस्था प्रधानाध्यापक मनीराम गुर्जर, क्षेत्रीय पूर्व पार्षद शशिकला, राधा मोहन शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी रामकिशन बैरवा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। लडकियों को साइकिलों का सही ढंग से आने जाने में उपयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी गई और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर अध्ययन करने के बारे में आव्हान किया गया।