पहले की बैठक ओर किए विभिन्न मुददो पर चर्चा ओर फिर किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित

पहले की बैठक ओर किए विभिन्न मुददो पर चर्चा ओर फिर किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित

अलवर। राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्था जिला अलवर की मासिक बैठक जिला कार्यालय मोती डूंगरी पर सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता हवा सिंह के द्वारा की गई। बैठक में बी. आर. ग्वाला पुलिस अधीक्षक रहे अलवर के निधन पर संगठन के सभी साथियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रृदांजलि अर्पित की गई।
संस्था अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में मुद्दों पर चर्चा करते हुए राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने प्रस्ताव रखा की गरीब/जरूरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम मे बचाव हेतु कंबल वितरित किया जाए। जिसको क्रय समिति के द्वारा प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही गरीबों एवं असहाय लोगो को क बल वितरण हेतु महेश चंद, श्याम सिंह राणा, बिहारी लाल, ओमदत्त तिवारी, रहमुद्दीन, प्रभु दयाल, राजेंद्र सिंह, मुरारी लाल, बाबूलाल, भीम और अर्जुन, मन्नू राम, भरत लाल, अरुण सिंह, कैलाश शर्मा, बलदेव, पुरुषोत्तम, अखिलेश, दिलीप कुमार, रमेश सिंह शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पून्या राम मीणा, हवा सिंह, बंसीलाल, जय सिंह, महावीर, सुरेंद्र सिंह, घासीराम, पाबू दान, रामचंद्र, रामनिवास, दामोदर, जगदीश, ब्रज किशोर मीणा आदि के द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
संगठन के जगदीश प्रसाद शर्मा, मन्नू राम, पून्या राम मीणा, प्रभु दयाल, राजेंद्र प्रसाद, मुरारी लाल एवं दिलीप कुमार के नेतृत्व मे रात्रि 8 बजे बिजली घर चौराहा/रेलवे स्टेशन/रूपबास जगन्नाथ मंदिर/बस स्टैंड आदि स्थानों पर पहुंचकर गरीबो/असहाय लोगो व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए।