राजस्थान में आधी रात से ट्रांसफर पर बैन: बजट सत्र के बाद हट सकती है पाबंदी  

राजस्थान में आधी रात से ट्रांसफर पर बैन: बजट सत्र के बाद हट सकती है पाबंदी  

राजस्थान सरकार ने आधी रात से सरकारी विभागों में तबादलों पर रोक लगा दी है। अनुमानित 20 हजार से अधिक ट्रांसफर किए गए, जिनमें सत्ताधारी पार्टी के विधायकों और नेताओं की सिफारिशें अहम रहीं। कई विभागों में बैक डेट में भी तबादले हुए। मेडिकल, बिजली, जलदाय, पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभागों में सबसे अधिक ट्रांसफर हुए हैं।  

सरकार ने 10 जनवरी तक बैन हटाने की अवधि बढ़ाई थी, जो अब 15 जनवरी तक जारी रही। शिक्षा विभाग में बैन जारी रहा। संभावना है कि बजट सत्र के बाद यह पाबंदी फिर हटाई जा सकती है।