कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दिखाई मिसाल, बच्चों को बांटे परिंडे

गर्मी का मौसम अपने चरम पर है और जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की उपलब्धता एक गंभीर चुनौती बन जाती है। इसी भावना को समझते हुए कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल लगातार समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। गुरुवार को भी इसी कड़ी में विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को पानी के परिंडे बांटे गए और उन्हें पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
संस्था के निदेशक महावीर सिंह निठारवाल ने बताया कि भीषण गर्मी में जब मानव भी प्यास से व्याकुल हो उठता है, तो सोचिए उन पक्षियों का क्या हाल होता होगा जो अपनी प्यास किसी से कह भी नहीं सकते। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने घर के बाहर एक परिंदा अवश्य लगाए और उसमें नियमित रूप से स्वच्छ पानी भरे। उन्होंने बताया कि विद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों को परिंडे वितरित करता है और उन्हें यह जिम्मेदारी भी देता है कि वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी इस कार्य में शामिल करें।
इस अवसर पर जयपुर टाइम्स के संपादक रामेश्वर लाल जाट, संस्था के अध्यापक राजेन्द्र जानू, मनोज गोयल, ओम कंवर आदि उपस्थित रहे। जयपुर टाइम्स संपादक रामेश्वर लाल जाट ने कहा कि इस तरह की पहल से बच्चों में करुणा, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।
परिंदे लगाना सिर्फ एक पर्यावरणीय कदम नहीं, बल्कि यह इंसानियत का प्रतीक भी है। एक छोटा सा प्रयास कई जीवन बचा सकता है। बच्चों को शुरू से ही ऐसी आदतें सिखाई जाएं तो वे आने वाले कल के एक जागरूक नागरिक बन सकते हैं। निश्चित ही कैंब्रिज स्कूल की यह मुहिम एक अनुकरणीय पहल है, जो समाज को नई दिशा दे रही है।