सरपंचों ने ग्रामीण विकास मंत्री से की मुलाकात, 6 दिसंबर को करेंगे जयपुर कूच

सरपंचों ने ग्रामीण विकास मंत्री से की मुलाकात, 6 दिसंबर को करेंगे जयपुर कूच

जयपुर, 30 नवंबर – राजस्थान भर के सरपंचों ने शनिवार को जयपुर में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। सरपंच संघ ने सरकार से वन स्टेट, वन इलेक्शन के फैसले को लागू करने पर होने वाले संभावित प्रभावों पर चिंता जताई और मांग की कि प्रशासकों की नियुक्ति के बजाय पंचायत राज जनप्रतिनिधियों को ही कार्यभार सौंपा जाए।

सरपंचों ने यह भी मांग की कि विगत दो वर्षों से लंबित स्टेट फाइनेंस और नरेगा की राशि शीघ्र पंचायतों को जारी की जाए। डॉ. मीणा ने उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए मुख्यमंत्री से चर्चा का आश्वासन दिया।

सरपंच संघ ने फैसला किया कि 6 दिसंबर को प्रदेश भर के सरपंच जयपुर में जुटकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय सरपंच संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पलसानिया, राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता हनुमान झाझड़ा, महामंत्री शक्ति सिंह रावत और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।

इस अवसर पर सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों और मांगों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।