स्कूल स्टाफ ने भामाशाह बनाकर विद्यार्थियों को वितरित किए सर्दी के कपड़े
विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती बागावास अहिरान के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड में मंगलवार को विद्यालय के स्टाफ ने ही भामाशाह बनकर विद्यार्थियों को स्वेटर जूते व जुराब वितरित किए। इस दौरान पीईईओ कमलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत सर्दी के कपड़े पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक कजोडमल यादव,अध्यापक बनवारी लाल, रामप्रकाश मीणा, राजेंद्र यादव,राजेश यादव ,लक्ष्मी दत्त कुलदीप सहित आनेको ग्रामीण जन भी मौजूद रहे। इस दौरान 40 बच्चों को सर्दी के बचाव का आवश्यक सामान वितरित किया।इस दौरान पीईईओ कमलेश कुमार यादव ने स्थानीय विद्यालय के स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि धर्म की जड़ हमेशा हरी रहती है। इसी प्रकार के आयोजन करने से गरीब व असहाय बच्चों को जरूरतमंद की सामग्री उपलब्ध हो जाती है साथ ही अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति भी कर पाते हैं।