भामाशाहो नें जरुरतमंद बच्चों को वितरित किए स्वेटर व जुतें जुराब
विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती भाबरू कस्बे के ग्राम डेहरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को समाजसेवी पूरण मल लोमोड की अध्यक्षता मे एवं भामाशाह मुख्य अतिथि जयमल लोंमोड व अतिथि नेतराम लोमोड नें सर्दी को देखते हुए जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर जूते जुराब वितरित किए।इस दौरान युवा समाजसेवी रघुवीर गुर्जर नें बताया की राजकीय प्राथमिक विद्यालय डेहरा मे अध्ययंतर करीब 16 बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्वेटर, जूते जुराब वितरण किये।इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ,अध्यापक अशोक कुमार ने भी सहयोग किया।वही प्रधानाध्यापक नें भामाशाह व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान राजेंद्र,श्रवण,अशोक सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।