सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा
चोमू सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर देहात की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा के मुख्य आथित्य एवं जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में महासभा कार्यालय पर संपन्न हुई ,जिला कोषाध्यक्ष गजानंद शर्मा ने बताया कि बैठक में महासभा के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत परिचर्चा हुई तथा 22 दिसंबर 2024 से श्री वीर तेजाजी क्रिकेट ग्राउंड जैतपुरा में आयोजित होने वाले सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु अब तक की गई तैयारीयों की समीक्षा की गई, एवं आगे की रूपरेखा तैयार की गई ,खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक राकेश शर्मा ने प्रतियोगिता से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की, इस अवसर पर जिला महामंत्री कैलाश चंद्र शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल भातरा, जिला प्रवक्ता योगेश शर्मा जिला सचिव राजेश मिश्रा सहित महासभा पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे