स्वर्गीय मोजेंद्र जैन की स्मृति में अभाव ग्रस्तों की सहायता 

स्वर्गीय मोजेंद्र जैन की स्मृति में अभाव ग्रस्तों की सहायता 

चोमू मोरीजा में बुधवार को स्वर्गीय मोजेंद्र कुमार जैन की स्मृति में उनके सुपुत्र समाज सेवी अनिल जैन ने अभाव ग्रस्त वृद्ध दम्पत्ति  मंगली देवी व भूरा दास को इक्कीस सौ रुपए तथा राउमावि की विद्यार्थी राधिका व तन्नू को इक्कीस सौ रुपए की छात्रवृति प्रदान की तथा समाज सेवी अनिल जैन ने भविष्य में भी अभाव ग्रस्तों की संभव मदद का आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक विक्रम मीणा ने किया इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश मीणा हाटवाल ने समाज सेवी अनिल जैन का आभार व्यक्त किया इस दौरान व्याख्याता भुवनेश मीणा,जगदीश प्रसाद शर्मा, विक्रम मीणा,शम्भु दयाल शर्मा,मदन लाल सैनी,रवि कुमार,सांवर मल सेरावत, सांवर मल जड़वाल,मुकेश जाट,मदन लाल सैनी , सुनीता प्रभाकर, कमला मीणा,प्रेम शर्मा, निर्मल कंवर,विजय सिंह आदि मौजूद रहे