स्वदेशी जागरण मंच का स्थापना दिवस मनाया

स्वदेशी जागरण मंच का स्थापना दिवस मनाया


-स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर
जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। शहर के सरस्वती  शिक्षण संस्थान में स्वदेशी जागरण मंच स्थापना दिवस मनाया गया। मंच के विभाग विचार प्रमुख प्रो पीके पांडिया ने इस अवसर पर कहा कि यह संगठन स्वदेशी उद्योगों और संस्कृति के विकास के लिए लोगों को जागृत करने के लिए बनाया गया था। स्वदेशी जागरण मंच स्थानीय उत्पादों, कंपनियों को बढ़ावा देने, युवाओं में स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने, भारत को स्वावलंबी बनाने के मुख्य उद्देश्य से बनाया गया था। मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने इसकी स्थापना 22 नवंबर 1991 में नागपुर में की थी। वर्तमान समय में स्थानीय उत्पादों, स्थानीय व्यापारियों, स्व भाषा, स्व संस्कृति, स्व अर्थ व्यवस्था, स्व धर्म और जीवन पद्धति के समक्ष उपस्थित होने वाली चुनौतियों को स्वदेशी अपनाकर सामना किया जा सकता है। हम सभी को स्थानीय उत्पादों, सेवा और श्रम को अधिकतम प्राथमिकता देनी चाहिए। हमें स्वदेशी के मूल मंत्र को समझना चाहिए। प्रो पांडिया ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनसमूह से स्व धर्म, स्व भाषा, स्व संस्कृति, स्व निर्भरता, स्व अभिमान जैसी बातों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ लोकेश शर्मा, डॉ आरके सैनी, कविता शर्मा, हरि प्रसाद प्रजापत, कुशालाराम, चंदनमल सैनी, रक्षा शर्मा, विनोद सैन, अंजलि सोनी आदि सहित बीएड के विद्यार्थी उपस्थित रहे।