सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई आयोजित
सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई आयोजित
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अलवर में 11 जुलाई से 18 जुलाई तक बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में अलवर, धौलपुर, भरतपुर के अभ्यर्थियों के प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारी सौपे गए दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध रूप से करना सुनिश्चित करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रैली स्थल पर पानी, उचित बैठक व अन्य जरूरी तैयारियों को समय से पूर्ण करने निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए आने वाले तीनों जिलों के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना होवे इस हेतु कार्य योजना बनाकर उसे मूर्त रूप देवे। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) व अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के पद पर अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट प्रस्तावित है।
बैठक में एडीएम द्वितीय जितेंद्र सिंह नरूका, एडीएम शहर नवीन यादव, नगर परिषद आयुक्त मनीष कुमार, यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह, आरटीओ रानी जैन, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता संगीत कुमार, सीडीओ नेकीराम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।