विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को उठाया 

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को उठाया 

मुण्डावर। विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने बजट भाषण पर बोलते हुए विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को उठाया व साथ ही शाहजहापुर को नगरपालिका व ततारपुर व सोडावास व शाहजहापुर को उपतहसील बनाने की मांग का आग्रह किया की मुख्यमंत्री अपने बजट रिप्लाई में इन मांगों की जरूर घोषणा करे। 
व विधानसभा क्षेत्र के अन्य मुद्दों को उठाया जो बजट भाषण की कॉपी में है।