तपती दोपहरी में एएनएम व एलएचवी ने निकाली रैली बीसीएमएचओ ऑफिस के आगे किया प्रदर्शन
चूरू। 45 डिग्री की तपती धूप में मंगलवार दोपहर एएनएम व एलएचवी ने धरना स्थल जिला कलेक्ट्रेट से बीसीएमएचओ ऑफिस तक रैली निकाली। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। संघ की जिलाध्यक्ष बाला राठौड़ ने बताया कि उनका ग्रेड पे 3600, 4800 व 5200 किया जाये। हमारी पदौन्नति समय पर होनी चाहिये। हमारा पद नाम परिवर्तन होना चाहिए। सरकार ने कोरोना काल में केवल घोषणा की थी जिनको आज तक पूरा नहीं किया गया है। सरकारी घोषणा के अनुसार उनको भी लाभ मिलना चाहिए। हमें वैक्सीन हमारे टीकाकरण स्थल पर मिलनी चाहिए और समय रहते हुए वापिस भी मिलनी चाहिए। बाला राठौड़ ने बताया कि करीब तीन सप्ताह से वह धरने पर बैठी है। मगर आज तक सरकार ने उनकी सुध नहीं ली है। मंगलवार दोपहर जिले की एएनएम व एलएचवी ने बड़ी रैली निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। अगर समय रहते हुए सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। इससे पहले सोमवार को राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज भी धरना स्थल पहुंचकर वार्ता की थी। इसके अलावा एक भी नुमाइंदा उन्होंने बताया कि जयपुर में भी एएनएम व एलएचवी धरना दे रही है। सरकार इतनी निर्दयी हो गयी है कि 45 डिग्री की गर्मी में भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने बताया कि जल्दी ही बीकानेर संभाग में चार जिले के एलएचवी व एएनएम एकत्रित होंगे। सभी मिलकर बहुत बड़ी रैली निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि संघ के पदाधिकारियों को सभी तरह के मोबाइल एप से मुक्ति मिलनी चाहिए। वैक्सीन हमें रूटीन टीकाकरण स्थल पर सरकार द्वारा मिलनी चाहिए। सफाई के लिए अनटाइड फंड से भुगतान करने के आदेश जारी किया जाये। इस मौके पर सुमित्रा, शारदा, चंदू, कविता, प्रेम, उर्मिला, कमला, सुमित्रा, सुलेख, शारदा मीणा, संदीप, कमलेश, विद्या, चन्द्रावती, सत्यवती, बबीता, भंवरी व कमला आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।