संविदा नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले ज्ञापन देकर 2022 की सीधी भर्ती में पदों को जोड़ने की मांग
सरदारशहर। राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, एएनएम, रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन सीधी भर्ती 2022 में स्वीकृत हुए नियमित पदों को जोड़ने की मांग को लेकर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विकास सोनी को ज्ञापन देकर संविदा नर्सेज द्वारा मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में हाल ही नवंबर 2022 में चिकित्सा विभाग में नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, एएनएम, रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन की सीधी भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है जो कि संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के अनुपात में बहुत कम पद है। जिससे सभी संविदा कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। नर्सिंग कर्मी प्रवीण भोजक के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मुख्य मांगे बताई गई कि स्वीकृत हुए सभी पदों को वर्ष 2022 में जारी हुई नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन की प्रक्रियाधीन भर्तियों में जोड़कर संशोधित विज्ञप्ति जारी की जाए। कई वर्षों से अल्प वेतन में संविदा का दंश झेल रहे एवं कोविड-19 की पहली व दूसरी लहर में अपनी जान व परिवार की परवाह किए बगैर रात दिन कार्य किया और कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को नियमानुसार अनुभव आधारित बोनस अंक देकर लाभान्वित करें। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण भोजक, सुनील सिद्ध, संजय खींचड़, दीपक पांडिया, तनसुखराम सारण, एएनएम विमला, रेडियोग्राफर सुनील चौधरी आदि उपस्थित थे।