एसडीएम ने किया रैन बसेरा व इंदिरा रसोई का निरीक्षण

सुजानगढ़ (नि.सं.)। उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने लाडनूं चुंगी नाका के पास स्थित रैन बसेरा व इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान चद्दरें बदबूदार मिली, जिनकी धुलाई करवाने एवं धूप दिखाने के निर्देश दिए गए। रैन बसेरा में ठहरने वालों के रजिस्टर का उचित संधारण करने के साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स में आवश्यक दवाईयां व अन्य सामग्री नहीं मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने बताया कि रैन बसेरा की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सम्बन्धित को नोटिस दिया जायेगा। इसके पश्चात इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन व्यक्ति भोजन कर रहे थे। जिनसे भोजन की गुणवता के बारे में जानकारी ली, जिस पर सभी भोजन की गुणवता की सराहना की। रसोई के ऑपरेटर से बात करने पर उसने निर्धारित 150 भोजन के स्थान पर दोनों समय में करीब 100 व्यक्तियों के भोजन करने की जानकारी दी। जिस पर एसडीएम ने जेठी देवी हॉस्पीटल, सुजला हॉस्पीटल सहित आवागमन एवं मजदूरों के ठहराव स्थलों पर प्रचार के लिए होर्डिंग आदि लगाने के निर्देश दिए, ताकि रसोई में भोजन करने वालों की संख्या में वृद्धि हो सके। इस दौरान पुरूषोत्तम लाल चौहान उनके साथ थे।