जिला बनाओ आंदोलन को लेकर बैठक 

जिला बनाओ आंदोलन को लेकर बैठक 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जनहित संघर्ष मोर्चा की बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में गुरूदेव गोदारा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिला बनाने को लेकर चल रहे आन्दोलन को और तेज करने पर चर्चा की गई। बैठक में मोर्चा पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावा कई संस्थाओं से जुड़े लोगों, सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों सहित हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया। शिक्षक नेता गुरुदेव गोदारा ने कहा कि जिला आन्दोलन को गति देने के लिए व आन्दोलन में आगे की रणनीति बनाने के लिए मीटिंग रखी गई है। उन्होंने सभी से इसको लेकर राय जानी। मोर्चा अध्यक्ष रामकुमार मेघवाल ने कहा कि मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पंच, सरपंच सहित हर क्षेत्र में एक्टिव लोगों को जोड़ा जाएगा। एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया ने कहा कि जिले कि घोषणा नहीं होने से निराश होने की जरूरत नहीं है। मोर्चा दुगुने जोश के साथ आन्दोलन को जारी रखेगा। कॉमरेड रामनारायण रुलानिया सहित कई सदस्यों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वार्डवाइज कार्यकारिणी बनाकर लोगों को जोड़ने की बात रखी। विद्याधर पारीक ने क्षेत्र से बाहर रहने वाले महत्वपूर्ण लोगों व प्रवासियों को जोड़ने की सलाह दी। सरपंच नरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि विधायक मनोज मेघवाल ने पुरजोर तरीके से विधानसभा में सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग रखी है। मीटिंग में पोस्टकार्ड अभियान व सोशल मीडिया पर गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई। मीटिंग में जगदेव बेड़ा, किशनलाल छरंग, गंगाधर मूंड, चाड़वास सरपंच प्रतिनिधि रामदेव गोदारा, भंवरलाल पाण्डर, दीपचन्द सांडेला, आनन्द सिंह, धर्म सिंह मीणा, सागर मेघवाल, तेजपाल गोदारा, भामशाह पवन कुमार तोदी, सुरजाराम डाबरिया, लालूराम बिजारणिया, सत्यनारायण माली, मदनसिंह फौजी, पवन भोजक, भंवरलाल पांडर, कुंभाराम मेघवाल सडू, महबूब बड़गुजर, सरपंच प्रतिनिधि आनंदसिंह, कालूराम बिरड़ा, नगेंद्र रणवा, दीपक भास्कर, हसन भाटी, सुरेश धातरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।