खेल प्रतियोगिता में भाग लेने शूटिंग दल को किया रवाना

सरदारशहर। शहर के आईएएसइ मानित विश्वविद्यालय गांधी विद्या मंदिर के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के 8 छात्र-छात्राओं का दल ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के लिए रवाना हुआ। संकाय अधिष्ठाता डॉ विदुषी आमेटा ने शूटिंग दल को खेल का महत्व व शुभकामनाएं देखकर दल को रवाना किया गया। खेल सचिव डॉ सुनील कुमार ने दल को शूटिंग खेल में भविष्य की राह एवं भविष्य में होने वाले अवसरों से अवगत कराया साथ ही खेल प्रभारी चंद्रशेखर भारती ने दल को प्रोत्साहन देकर शुभकामनाएं प्रदान की। टीम मैनेजर भागीरथ स्वामी ने बताया कि इस दल में बहुत अच्छे शूटर हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बना चुके हैं और उम्मीद है कि इस बार भी यह पूरा दल शानदार प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय का नेतृत्व करेगा। इस अवसर पर संकाय हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना माैर्य एवं संकाय सदस्य डॉ मिलन बर्मन, डॉ वेद प्रकाश, सुश्री ज्योति मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे। समूह में सविता स्वामी, बिंदिया कुमारी, सुखदेव सिंह, प्रवीण स्वामी, हनुमान सिंह, प्रीतम सिंह, रजनीश एवं अजीत स्वामी एवं विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतियाेगिता में भागीदारी हेतु रवाना हुए हैं।