ब्रज भूमि कल्याण परिषद ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के अवसर पर सैनी छात्रावास में किया वृक्षारोपण.

ब्रज भूमि कल्याण परिषद ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के अवसर पर सैनी छात्रावास में किया वृक्षारोपण.

अलवर। महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के उपलक्ष में , ब्रज भूमि कल्याण परिषद के द्वारा सैनी छात्रावास में सैनी समाज के साथ महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के अवसर पर सैनी छात्रावास में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई राष्ट्र भक्ति और हिंदू समाज को संगठित करने के नारे लगाए इस मौके पर ब्रज भूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि हमें महात्मा ज्योति राव फूले और सावित्रीबाई फुले के आदर्शों से शिक्षा लेनी चाहिए और हमारे समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी जाति समाज के पूरोधाओ की जयंती और पुन्य तिथि पर सभी जाति समाज को भी शामिल होना चाहिए और उन्हें याद करना चाहिए जिससे सभी जाति समाज के मध्य समरसता का भाव पैदा हो और हिंदू समाज संगठित हो इस मौके पर उपस्थित लोगों ने 50 से अधिक पौधे सैनी छात्रावास में लगाए इस मोके पर ब्रज भूमि कल्याण परिषद की ओर से राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता, गीता परिवार के जिलाध्यक्ष अश्वनी जावली, ब्रज भूमि कल्याण परिषद के नगर अध्यक्ष यशवंत कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष , उमराओ लाल सैनी, दर्जनों की संख्या में सैनी समाज के  प्रमुख लोग, छात्रावास में रहने वाले छात्र व युवा तरुणाई उपस्थित रही।